फोटो— सोशल मीडिया।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ की कांग्रेस ज्वाइनिंग करने की बातें कोरी अफवाह है। वे दिल्ली में शीर्ष नेताओं के बुलाने पर गए थे और कईयों से मुलाकात भी की। देर शाम को वे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से ​मुलाकात करेंगे। दोनों के कांग्रेस में शामिल होने का कयास इसलिए लगाया जा रहा था कि जिस फ्लाइट से वे दिल्ली गए थे उसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी यात्रा कर रहे थे।
शनिवार को दोपहर से जेठ महीने में पूरवाई हवा के चलते हुए आग लगने की भांति फैली चर्चा का बाजार गर्म हो गया, चर्चा थी कि भाजपा की सत्ता में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ कांग्रेस में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हुए हैं। इसका सबसे बड़ा कारण फ्लाइट में संयोगवश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी यात्रा कर रहे थे। इन तीनों की ​मुलाकात भी फ्लाइट में हुई। इनके दिल्ली जाने की सोशल मीडिया में खबर फैल गई कि कांग्रेस में शामिल होंगे। लेकिन दिल्ली पहुंचने के बाद जब कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम से मुलाकात की तो चर्चाओं पर विराम लग गया।
हरक सिंह ​रावत ने बताया कि उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाया है और उनसे मिलने ही दिल्ली गए। वे शाम को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!