कर्णप्रयाग पुलिस ने लाखों की कीड़ा जड़ी के साथ दो तस्कर दबोचे


कर्णप्रयाग/चमोली। जिले में अवैध वन उपज की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कर्णप्रयाग पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार देर शाम डंपिंग यार्ड, नगर पालिका कर्णप्रयाग के पास सघन चेकिंग के दौरान एक कार (यूके-11-टीए-2766) को रोका गया। तलाशी में पुलिस टीम को करीब 1 किलो प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी (यारसागंबू) मिली, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 8 लाख आंकी गई है। मौके से खीम सिंह (38) और धन सिंह (51), दोनों निवासी ग्राम सुतोल, तहसील नंदानगर घाट, चमोली को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी बिना लाइसेंस या अनुमति के प्रतिबंधित वन उपज की तस्करी कर रहे थे।
एसपी चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अवैध वन उपज की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ कोतवाली कर्णप्रयाग में भारतीय वन अधिनियम व उत्तराखंड ईमारती लकड़ी एवं वन उपज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में वरि.उ.नि. संजय सिंह नेगी, उप.नि. मानवेन्द्र गुसाईं (चौकी प्रभारी गौचर), अ.उ.नि. राजीव कुमार, हे.का. दीवान सिंह, हे.का. भगत, कॉन्स्टेबल मनमोहन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!