कनखल में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन


हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने कनखल में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं, लूट, हत्या और चौन स्नैचिंगकृके विरोध में कनखल थाना के बाहर भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके कारण आमजन में भय का माहौल है और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही हरिद्वार में अपराधों पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो कांग्रेस बड़े आंदोलन को बाध्य होगी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और पूर्व पार्षद उपेंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, और अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है। पूर्व पार्षद राजीव भार्गव और युवा नेता हिमांशु राजपूत ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और नशे के कारण अपराध बढ़ रहे हैं, प्रशासन को अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की आवश्यकता है।
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना और पूर्व अध्यक्ष नितिन तेश्वर ने चेताया कि अगर जल्द ही अपराध कम नहीं हुए, तो कांग्रेस के युवा बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। पार्षद हिमांशु गुप्ता और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि कनखल में लगातार बढ़ती चौन स्नैचिंग की घटनाओं से महिलाओं में असुरक्षा की भावना व्याप्त है।
प्रदर्शन करने वालों में महानगर कांग्रेस महासचिव विजय प्रजापति, उपाध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, पार्षद सोहित सेठी, पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ, अकरम अंसारी, धनीराम शर्मा, उत्कर्ष वालिया, मुन्ना मास्टर, मनीष गुप्ता, भूषण शर्मा, आशु श्रीवास्तव, सुंदर मनवाल, ऋषभ अरोड़ा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!