ऑल इंडिया ओपन हरिद्वार रैपिड शतरंज टूर्नामेंट आज, खिलाड़ी तैयार
हरिद्वार। निष्काम सेवा ट्रस्ट, भूपतवाला में चौथी ऑल इंडिया ओपन हरिद्वार रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आज किया जाएगा। यह रैपिड फॉर्मेट (15 मिनट$5 सेकंड, 6 राउंड्स) में खेली जाएगी। उत्तराखंड सहित पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग लेने के लिए तैयार हैं।
उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. मुकुल बेंजवाल ने बताया कि कुल 50,000 का नगद पुरस्कार और 27 ट्रॉफियाँ विजेताओं के लिए निर्धारित हैं, जबकि सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। महिला खिलाड़ियों के लिए हर कैटेगरी (ओपन, अंडर-10, अंडर-13, अंडर-15) में टॉप 3 प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, सीनियर (55$) खिलाड़ियों के लिए ओपन कैटेगरी में टॉप 3 के लिए अलग से पुरस्कार निर्धारित हैं।
खिलाड़ी अपनी उम्र की कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जबकि कई खिलाड़ी ओपन कैटेगरी में भी चुनौती देंगे। फेडरेशन के सचिव राहुल बत्रा (सीनियर नेशनल आर्बिटर) ने बताया कि फेडरेशन खेलों को सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ते हुए लगातार चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर और जरूरतमंद छात्रों की शिक्षा में सहयोग जैसी गतिविधियों में भी सक्रिय है।