एनीमिया की रोकथाम के लिए सुनिश्चित करें हिमोग्लोबिन परीक्षण
रूद्रप्रयाग। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को ’’पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रमों के समन्वित और प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित हुई। इसमें ’’यूएसआरएलएम-रीप, स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग’’ के अधिकारी शामिल रहे।
सीडीओ ने ’’महिलाओं, किशोरियों, गर्भवती और धात्री माताओं के पोषण स्तर एवं स्वास्थ्य सुधार’’ पर जोर देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को ’’एनीमिया की रोकथाम हेतु हिमोग्लोबिन परीक्षण सुनिश्चित करने’’ के निर्देश दिए। साथ ही, सरकारी योजनाओं की जानकारी महिलाओं तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाने पर बल दिया। बैठक में टीकाकरण, कुपोषण समाधान तथा ’’स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन और क्लस्टर लेवल फेडरेशन की सहभागिता से संयुक्त गतिविधियां संचालित करने की आवश्यकता रेखांकित की गई। सीडीओ ने विकास खंड स्तर पर समन्वय समितियों के गठन के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।