देहरादून संवादाता दिनांक 2 जनवरी 2023
उत्तराखंड प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने किया अपनी का कार्यकरिणी का विस्तार, 21 पदाधिकारियों को मिली प्रदेश संगठन में जिम्मेदार
समाजवादी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष शम्भू प्रसाद पोखरियाल ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बताया कि प्रदेश में दो उपाध्यक्ष, एक प्रमुख महासचिव, दो महासचिव, एक मुख्य प्रवक्ता, एक कोषाध्यक्ष, एक मिडिया प्रभारी, तीन प्रवक्ता, दस प्रदेश सचिव को प्रभार देते हुए 21 लोगों की कार्यकरिणी का गठन किया है। जिसमें
उपाध्यक्ष पद पर
(1) दिलबर सिंह रावत पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड
(2) सुरेश परिहार (एडवोकेट) हल्द्वानी , नैनीताल
प्रमुख महासचिव पद पर
(1) शोएब अहमद सिद्धकी हल्द्वानी नैनीताल
मुख्य प्रवक्ता पद पर
(1) संजय कुमार सिंह, हल्द्वानी रोड लाल कुआं नैनीताल
महासचिव पद पर
(1) अतुल शर्मा, रायपुर, देहरादून
(2) समीर अलाम रुड़की हरिद्वार ।
कोषाध्यक्ष पद पर
(1) एस के राय, हल्द्वानी, नैनीताल
प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी पद पर
(1) कुलदीप शर्मा, रामनगर ,जिला नैनि ताल ।
प्रवक्ता पद पर
(1) महावीर सिंह, पौड़ी गढ़वाल (2) कदम सिंह बालियान, ऋषिकेश , (3) शरद पाण्डेय, रुड़की
सचिव पद पर इन्हे मिली जिम्मेदारी
(1) जगदंबा प्रसाद रतूड़ी देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल । (2) कोमल रानी, झबरेड़ा रुड़की
(3) डॉ जमील अहमद मंसूरी, काशीपुर, उधमसिंह नगर (4) मंजू देवी, पिथौरागढ़ (5) कमला देवी, चमोली (6) रविंद्र कुमार सिंह देहरादून (7) एडवोकेट सुनीता रीखाड़ी़ी,, चमोली, उत्तराखंड (8) भगत सिंह रावत, पिथौरागढ़ (9) आर के कौशिक रुड़की (10) हीरा सिंह नेगी रामनगर नैनीताल