दो छात्रों को इंजीनियरिंग व मैडिकल में चयन होने पर विद्यालय द्वारा किया सम्मानित
लक्सर-स्थानीय गोवर्धनपुर रोड स्थित मोंटफोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी के दो पूर्व छात्रों के इंजीनियरिंग और मेडिकल लाइन में चयन होने पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
तुषार चौधरी पुत्र ,साहब सिंह निवासी बीजोपूरा का मेडिकल में चयन होने पर तथा नीरज सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी लक्सर का इंजीनियरिंग में चयन होने पर स्कूल प्रधानाचार्य व स्कूल प्रबंधक द्वारा छात्र को सम्मानित किया गया।प्रबन्धक जसवीर सिंह ने कहा कि लगन और मेहनत से ही दोनों बच्चे विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने है, विद्यालय इन दोनों होनहार प्रतिभाशाली बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्र छात्राओं से इन से प्रेरणा लेते हुए लगन और मेहनत से शिक्षा प्राप्त करते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया।वहीं
छात्र तुषार चौधरी व नीरज सिंह ने कक्षा 10 व 12 के छात्र छात्राओं की मोटिवेशन क्लास ली ताकि आगामी बोर्ड परीक्षा में छात्र अच्छे से तैयारी कर सके, तुषार चौधरी ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के विषय में जानकारी दी।उसने बताया कि उसने 13 -14 घंटे तैयारी करके परीक्षा पास की वही नीरज सिंह ने सभी बच्चों को परीक्षा तैयारी व समय सीमा के बारे में अपनी सलाह दी। प्रधानाचार्य कुसुम देवी व स्कूल प्रबंधक जसवीर सिंह ने दोनों बच्चों का उत्साहवर्धन किया व ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं,अरुण कुमार,विनय कुमार, दीपक सैनी, निशांत कुमार, किशोर कुमार, रंजना देवी,शिखा गुप्ता,माया राठौर,वीरेंद्र कुमार आदि ने दोनों छात्रों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!