आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ व राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी, क्षति का किया जा रहा आंकलन
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / प्रदीप कुमार

रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। तहसील बसुकेदार के प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य परीक्षण, पशु उपचार, राहत सामग्री वितरण, विद्युत आपूर्ति बहाली और क्षति का आंकलन कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की विशेष चिकित्सा टीमें प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं। प्रत्येक दल में चिकित्सा अधिकारी, फार्मेसी अधिकारी, एएनएम, सीएचओ और आशा कार्यकर्त्रियाँ शामिल हैं। अब तक ग्राम स्यूर, स्यूर बांगर और तोक बकौला में 55 ग्रामीणों का परीक्षण कर औषधि वितरण किया गया। तालजामण प्राथमिक विद्यालय राहत शिविर में 23 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। ग्राम उच्छोला में छह गौशालाएँ क्षतिग्रस्त मिलीं, एक गाय मृत पाई गई, जबकि अन्य पशुओं को दवा दी गई।
देवल में कृत्रिम झील का जल निकासी कार्य पूरा कर लिया गया है और खतरा टल गया है। ग्राम चिलोंड में ढही गौशाला से मवेशियों को निकालने का कार्य जारी है। ग्राम बक्सीर बांगर में जन्मे शिशु को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट उपलब्ध कराई गई, जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं।
पशुपालन विभाग द्वारा चारा व पशु आहार वितरित किया गया तथा मृत पशुओं का निस्तारण किया गया। विद्युत आपूर्ति अधिकांश क्षेत्रों में बहाल कर दी गई है, शेष स्थानों पर कार्य जारी है। राहत कार्यों के लिए तहसील प्रशासन, जिला प्रशासन एवं क्क्त्थ् की टीमें लगातार सक्रिय हैं। आपातकालीन परिस्थितियों में हेलीकॉप्टर संचालन हेतु अगस्त्यमुनि में अतिरिक्त एविएशन टरबाइन फ्यूल की भी व्यवस्था की गई है।

चमोली में भूस्खलन से नुकसान, राहत और उपचार कार्य जारी
चमोली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर ग्रामसभा गिरसा के हण्ज, जिलासू क्षेत्र में भूस्खलन प्रभावित पशुपालकों को राहत और उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आशिम देब व उनकी टीम ने मौके पर पहुँचकर घायल 2 मवेशियों और 1 कुत्ते का उपचार किया, जबकि 1 गाय और 1 बकरी की मृत्यु हो गई। लगभग 10 बकरियां लापता हैं, जिनकी खोजबीन जारी है। तीन गौशालाएँ क्षतिग्रस्त हुई हैं। टीम ने प्रभावितों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

पीड़ितों को युवाओं ने पहुंचाई राहत सामग्री
थराली। विकासखंड देवाल के मोपाटा गांव में बादल फटने से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए देवाल क्षेत्र के युवाओं ने राहत सामग्री वितरित की। देवाल के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत के नेतृत्व में देहरादून के युवा व्यवसायी नरेंद्र बिष्ट, माइकल मेहरा और अन्य साथियों ने कपड़े, बर्तन, राशन, बिस्तर सहित आवश्यक सामग्री पीड़ित परिवारों को सौंपी।
घायलों को एयरलिफ्ट कर भेजा देहरादून
थराली। मोपाटा गांव में बादल फटने से घायल हुए विक्रम सिंह खाती और उनकी पत्नी दुर्गा देवी को बागेश्वर जिले के गरुड़ हेलीपैड से एयरलिफ्ट कर जौलीग्रांट अस्पताल, देहरादून भेजा गया। देवाल के ब्लॉक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने बताया कि देहरादून में तेज बारिश के कारण हेलीकॉप्टर टेकऑफ नहीं कर पाया था, जिसके चलते दोनों घायलों को पहले जिला चिकित्सालय बागेश्वर भेजा गया। इसके बाद गरुड़ हेलीपैड से दोनों को एयरलिफ्ट कर जौलीग्रांट पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!