अपराधी को छह माह के लिए जनपद से किया तड़ीपार
श्रीनगर गढ़वाल। जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीनगर पुलिस ने एक सक्रिय एवं आदतन अपराधी मंदीप सिंह को जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार छह माह के लिए जनपद से तड़ीपार कर दिया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली श्रीनगर में आबकारी अधिनियम से जुड़े कई मुकदमे पंजीकृत हैं। कार्यवाही क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक जयपाल नेगी के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम में एसआई मुकेश गैरोला, एडीडी एसआई विनोद शाह एवं एचसी प्रतीक चौधरी शामिल रहे।