हरिद्वार ;  शिवालिक नगर चौक की तरफ से एक ऑटो चिन्मय चौक की तरफ जा रहा था जिसमें चालक के पीछे 3 महिला सवारियां थी कि तभी अचानक ऑटो चालक को मिर्गी का दौरा पड़ा और ऑटो चालक चलते ऑटो से गिर पडा एवं बीच सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। दूसरी ओर सब इंस्पेक्टर दिनेश सिंह पवार व कानि0 मेहताब चैकिंग कर रहे थे, सब इंस्पेक्टर दिनेश ने गिरे चालक को देखते ही तुरंत रोड के दूसरी ओर दौड़कर ऑटो चालक को तुरंत उठाकर रोड में किनारे किया जिससे वे सडक पर चल रही अन्य गाडियों की चपेट में न आ जाएं। इसी बीच कानि0 मेहता ने तुरंत वायरलेस सेट से कॉल कर दूसरी ओर खड़ी सीपीयू टीम के सब इंस्पेक्टर धर्मवीर व कानि0 सुशील को बताया जिन्होंने तत्काल ‘बिना ड्राइवर के चल रहे ऑटो जिसमे बैठी महिलाएं चीख पुकार कर रही थी, को अपने हाथों से रोक लिया’।
जनपद हरिद्वार की सीपीयू यूनिट की सूझबूझ व तत्परता से की गई कार्रवाई से बडी दुर्घटना होने से बच गई तथा ऑटो चालक व सवारियों के साथ कोई अनहोनी होने से बच गई, ऑटो चालक को हल्की चोटें आई हैं। जिनको प्राथमिक चिकित्सा दी गई।
ऑटो मे बैठी सवारियों व आसपास उपस्थित आमजन द्वारा सीपीयू यूनिट के कर्मचारीगणों की सूझबूझ की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
ऑटो चालक का नाम धर्मपाल पुत्र नत्थू निवासी जमालपुर हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!