अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर रैली निकालकर दिया विधिक जागरूकता का संदेश


रूद्रप्रयाग। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों व जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग सहदेव सिंह के मार्गदर्शन में सोमवार को विधिक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व सचिव पायल सिंह ने किया। स्कूली बच्चों की सहभागिता वाली इस रैली का उद्देश्य शिक्षा व साक्षरता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना रहा। कार्यक्रम के दौरान नालसा हेल्पलाइन 15100, अधिकार मित्र की भूमिका, निःशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर 2025 की जानकारी दी गई। इस अवसर पर रिटेनर अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी, अधिकार मित्र और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने शिक्षा के महत्व को समाज में व्यापक रूप से प्रचारित करने का संकल्प लिया।


विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

रूद्रप्रयाग। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत चल रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित शिविर में छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों, शैक्षिक अवसरों और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला ने छात्राओं को ’प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेन्सेस एक्ट’ की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर मिशन शक्ति के सहायक लेखाकार प्रियांशु सिंह, पूजा, सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।


बच्चों को वितरित की पुस्तकें

पौड़ी। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी की ओर से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के तहत एजेंसी चौक से रामलीला मैदान तक रैली निकाली गई। इसके बाद ’एक बच्चा, एक किताब’ अभियान के तहत विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित की गईं। सिविल जज (सीनियर डिवीजन) व सचिव नाज़िश कलीम ने छात्रों को मौलिक अधिकारों की जानकारी दी। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी आर.एस. नेगी, विनोद कुमार, कुसुम नेगी व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


शिक्षा केवल ज्ञान का साधन नहीं

श्रीनगर गढ़वाल। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर गुरुकुल स्कूल भक्तियाना में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कुमारी अलका की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित हुआ। कुमारी अलका ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान का साधन नहीं, बल्कि अच्छे संस्कार, सोचने की शक्ति और सपनों को साकार करने का मार्ग भी है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि कोई भी बच्चा बिना पुस्तक व शिक्षा के न रह जाए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शालिनी चंदोला, पीएलवी सदस्य पूनम हटवाल, रोशनी देवी, प्रियंका रॉय एवं मानव बिष्ट उपस्थित रहे।


विधिक एवं डिजिटल जागरूकता शिविर आयोजित

उत्तरकाशी। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी ने अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विशेष विधिक एवं डिजिटल जागरूकता शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम में निबंध, पोस्टर, चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिताएं हुईं और “न्याय और शिक्षा दोनों अधिकार हमारे” विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। एनसीसी व एनएसएस छात्रों ने रैली निकालकर संदेश दिया। इस अवसर पर ’वन चाइल्ड वन बुक’ अभियान को भी बढ़ावा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!