हरिद्वार। हरिद्वार—रुड़की हाईवे पर सिंहद्वार फ्लाईओवर की शुरुआत में घायल पड़े बाइक सवार युवक को एसएसपी अजय सिंह ने अपनी गाड़ी से सिटी अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू कराया। एसएसपी अजय सिंह के इस प्रयास से युवक का इलाज हुआ और उसकी जान बच गई। एसएसपी के मानवता के धर्म निभाने पर लोगों ने सराहना की है। एसएसपी ने सभी से अपील की है कि सड़क दुर्घटना में घायल हुआ हो या अन्य असहाय व्यक्ति, सभी की सहायता करना मानव धर्म है और यह सभी को निभाना चाहिए।
पूरे जनपद में नशा मुक्ति हेतु चलाए जा रहे अभियान को अपनी नजरों से परखने के पश्चात जब जिले के मुखिया वापसी में राष्ट्रीय राजमार्ग में कांगड़ी से होते हुए सिंहद्वार की तरफ बने फ्लाईओवर की शुरुआत में पहुंचे तो अधिक भीड़ देखकर रुक गए, जहां एक्सीडेंट से घायल खून से लथपथ पड़े व्यक्ति को कई व्यक्ति देख रहे हैं लेकिन कोई मदद करने को आगे नहीं आ रहा था जबकि राज्य सरकार की स्पष्ट नीति है कि घायल की मदद करने वाले को उचित इनाम दिया जाता है परंतु जागरूकता के अभाव में लोगों द्वारा घायल की मदद नहीं की गई।
इस पर बिना एक पल की देरी किए एसएसपी अजय सिंह द्वारा घायल को तुरंत सावधानीपूर्वक अपनी गाड़ी में डालकर सिटी हॉस्पिटल न सिर्फ पहुंचाया बल्कि डॉक्टर से वार्ता उपरांत पूरी जानकारी ली।
इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक घायल मनोज कुमार पुत्र धन सिंह ग्राम हलालपुर थाना बागपत यूपी उम्र 40 वर्ष पूरी तरह खतरे से बाहर है। शरीर में कई जगह टांके आए हैं।
घायल मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि वह बागपत से हरिद्वार अकेले घूमने आया था जहां फ्लाईओवर की शुरुआत में अचानक से उसकी बाइक स्लिप हो गई और उसको चोट लग गई।
फिलहाल घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है जो कुछ घंटे बाद हरिद्वार पहुंच जाएंगे।