-हरिद्वार पुलिस नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला के नेतृत्व में व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है
-हरिद्वार में माघ पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो
हरिद्वार। माघ पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार के सभी गंगा घाटों पर स्‍नान जारी है। स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही दूसरे जिलों और पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु स्नान करने हरिद्वार पहुंचे हैं। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं। हरिद्वार पुलिस नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला के नेतृत्व में व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है। हरिद्वार की हर की पैड़ी पर स्नान करने वाला का तांता लगा हुआ है। अब माघी पूर्णिमा स्नान के साथ ही एक माह का कल्पवास रविवार को खत्म हो जाएगा। लोग स्नान करने के लिए तड़के ही घाट पर पहुंच गए। श्रद्धालु इस सर्दी में स्नान-दान कर रहे हैं। हरिद्वार में माघ पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिन्दू धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है। शास्त्रों में माघ महीना भगवान विष्णु का माह माना जाता है, और इस माह को मासों का राजा भी कहा जाता है। इस अवसर पर गंगा स्नान करने को पुण्यकारक माना जाता है।रविवार को धर्मनगरी हरिद्वार में माघ पूर्णिमा का स्नान करने के लिए सुबह से ही गंगा घाटों पर आना शुरू हो गया था। जिला प्रशासन और मेला पुलिस द्वारा माघ पूर्णिमा स्नान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। माघ पूर्णिमा पर दान, हवन, व्रत और जप किए जाते हैं। इस पर्व के बार में पुराणों में कहा गया है जो इस अवसर पर गंगा में स्नान करता है, उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। आज के दिन गंगा स्नान करते समय मां गंगा के मन्त्र का जाप करना चाहिए। जिससे जातक को सारे कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। माघ मास को भगवान विष्णु का मास कहा जाता है। विष्णु के मन्त्र का जाप भी करना पुण्य होता है। माना जाता है कि आज के दिन देव गंगा स्नान कर अपने लोक में प्रवास करते है। इसलिए आज का स्नान देवों के साथ स्नान करने जैसा है। खबर लिखे जाने तक स्नान का कर्म जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!