अमिताभ बच्चन के फेमस रियल्टी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी आई है. केबीसी का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. जिसमें शो की डेट से भी पर्दा उठाया गया है. केबीसी इस साल 1 मई को सोनी एंटरटेनमेंट पर शुरू होगा.
शो के इस नए प्रोमों वीडियो को सोनी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है- अगर कोशिश रखोगे जारी, तो केबीसी हॉट सीट पर बैठने की इस बार आपकी होगी बारी. 1 मई से से शुरू हो रहे हैं केबीसी के रजिस्ट्रेशन.अमिताभ बच्चन इस शो के 7 सीजन को होस्ट कर चुके हैं.