हरिद्वार। आज नवोदय नगर में जय भारत सत्याग्रह के तहत कांग्रेस जनों की बैठक आहूत की गई जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजवीर चौहान, ओपी चौहान, वीएस तेजियान आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर राजवीर चौहान जी ने कहा कि आज देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, पूरी भाजपा अडानी को बचाने में लगी हुई है ।आज भी सवाल वही है कि सैल कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके हैं , और एक षड्यंत्र के तहत भाजपा के द्वारा राहुल गांधी जी को फसाया गया जिसकी घोर निंदा करते हैं ।आज उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड हुआ उस पर सरकार बेशर्मी से चुप है, क्योंकि भाजपा वीआईपी को बचाने में लगी हुई है। महंगाई चरम सीमा पर है ,बेरोजगारी चरम सीमा पर है ।पेपर लीक, भर्ती घोटालों में सारे भाजपा के नेता फंसे हुए हैं। बिजली-पानी सभी उत्तराखंड में महंगा हो चुका है। गैस सिलेंडर महंगा हो चुका है ,लेकिन दुर्भाग्य है उत्तराखंड का कि यहां पर धामी सरकार द्वारा शराब सस्ती की जा रही है । उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष नवोदय नगर सूखी नदी में बाढ़ आई थी, जब जिलाधिकारी से मिले और उन से अनुरोध किया कि यहां पर तटबंध बनाया जाए लेकिन सरकार और प्रशासन द्वारा तटबंध बनाने की जगह खनन कर दिया गया और 20 मीटर गहरा खनन कर दिया गया ।यह सरकार आपदा में अवसर ढूढती है।जिससे पूरा नवोदय नगर आज खतरे की जद में है । इस अवसर पर दिनेश पांडे ने कहा कि नवोदय नगर मे 10 साल सांसद को हो गये,लेकिन नवोदय नगर में आजतक ढंग की पेयजल व्यवस्था नहीं है, और ना ही ओवर हैड टैंक बन पाया।
सुमन पार्क सौदर्यीकरण के नाम पर बजट को ठिकाने लगाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने नवोदय नगर की हर समस्या (पैयजल,खनन ) आवाज उठाने वालै नवोदय नगर के कारयकरताओ / साथियों का अभिंनदन भी किया। और आश्वस्त किया कि कांग्रेस संगठन अपने कारयकरताओ के साथ खड़ा है। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस जनो द्वारा आह्वान किया कि कांग्रेस जन घर-घर जाएं और जनता को इनकी विफलताओं इनकी कुरीतियों के बारे में बताएं। इस अवसर पर कैलाश प्रधान, अमित नोटियाल, कपिल राणा, कुंवर सिंह बिष्ट, दिनेश चंद पांडे ,जयकिशन न्यूली, अभिषेक शर्मा ,महावीर रावत ,मनोज कोटनाला, वीरेंद्र बिष्ट, प्रवीन रावत ,नरेंद्र चौहान ,दिनेश पशमोला,मनोहर रावत,जीवन सिंह नेगी, दीपक गुसाईं, संजीव झा आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे
The post जय भारत सत्याग्रह के तहत कांग्रेसजनों की बैठक हुई सम्पन्न appeared first on News1ki4.