राजेश शर्मा को चुनाव अधिकारी और जयपाल सिंह और डॉ मनोज सोही को बनाया सहायक चुनाव अधिकारी
हरिद्वार। प्रेस क्लब (रजि.) हरिद्वार में चुनावी बिगुल बज गया है। आज बुधवार को अध्यक्ष श्रवण झा और महामंत्री अश्विनी अरोड़ा ने चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा को मतदाता सूची सौंपी, इस बार राजेश शर्मा को चुनाव अधिकारी, जयपाल सिंह और डॉ. मनोज सोही सहायक चुनाव अधिकारी बने है।
चुनावो की निगरानी करने की 03 सदस्य कमेटी बनाई गई है। जिसमें पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र नाथ गोस्वामी, एडवोकेट कुशल पाल चौहान और वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम विद्याकुल निगरानी समिति के सदस्य हैं।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. रजनीकांत शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र हर्ष, पूर्व अध्यक्ष दीपक नौटियाल, ठाकुर शैलेंद्र सिंह, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री अमित गुप्ता, मुदित अग्रवाल, मनोज रावत, सूर्यकांत बेलवाल सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि जल्द ही चुनाव की तिथि घोषित कर दी जाएगी, निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाएंगे।
The post प्रेस क्लब हरिद्वार में बजा चुनावी बिगुल appeared first on News1ki4.