हरिद्वार संवाददाता / कालू वर्मा दिनांक 28 Nov 2022
विश्व प्रसिद्ध हरिद्वार का हर की पौड़ी क्षेत्र सबसे व्यस्तम और भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है जहां आए दिन तीर्थ श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है। अत्यधिक भीड़ होने के कारण यहां पोस्ट ऑफिस से लेकर भीमगोड़ा तक का क्षेत्र जीरो जोन भी बनाया हुआ है ताकि गाड़ियों व रिक्शाओं का आवागमन अनैतिक रूप से न हो।
जिसके चलते हर की पौड़ी क्षेत्र में फैल रही अव्यवस्थाओं को लेकर पुलिस ने कमर कसी और हर की पौड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश थरेर्डी के नेतृत्व में कांस्टेबल जितेंद्र राणा और कांस्टेबल संजू सैनी को साथ लेकर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।तथा 15 चालान काटे, जिनमे तीन चालान, ई-रिक्शा (बैटरी रिक्शा) व 12 चालान अवैध रूप से फूल की फड़ लगाने वालों के काटे।
जिसमें चौकी इंचार्ज मुकेश थलेडी का कहना है कि क्षेत्र में व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के लिए आज हमने यह अभियान चलाया है जोकि आगे भी जारी रहेगा।