जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस से प्रत्याशी घोषित होने के बाद सतपाल ब्रह्मचारी का स्वागत कनखल में मेयर प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा ने किया। अशोक शर्मा ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने का काम मेहनत के साथ करेंगे। भाजपा के विधायक ने जो कांग्रेस की मेयर की उपेक्षा कराई है, उसे लेकर मैदान में जाएंगे और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को जिताने का काम करेंगे।
कांग्रेस से सतपाल ब्रह्मचारी प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। उन्हें बधाई देने वालों की आश्रम में भारी भीड़ रही। सतपाल ब्रह्मचारी ने गंगा में दुग्धाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद शहर में स्वागत कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले उनका स्वागत कनखल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा ने कार्यालय में बुलाकर किया। सतपाल ब्रह्मचारी ने अशोक शर्मा से चुनाव में सहयोग की अपेक्षा जताई। अशोक शर्मा ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में सहयोग करेंगे। पूरी टीम के साथ मेहनत से प्रचार प्रसार करते हुए सतपाल ब्रह्मचारी को विधायक बनाकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे।
वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता एकजुट है। प्रत्याशी बनने के लिए सभी को प्रयास करने चाहिए। उन्होंने सभी कांग्रेस नेताओं से आह्वान किया कि सभी को मिल जुलकर काम करना होगा।