हरिद्वार। ग्राम भोवापुर चमरावल मे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्ताव पर राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने अपनी निधि से कई सड़कों का लोकार्पण किया। राजसभा सांसद ने विकास को बाधित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद क्षेत्र के हर व्यक्ति की समस्या का समाधान तत्परता से करा रहे हैं।
शनिवार को भोवापुर चमरावल ग्राम में कई सड़कों का लोकार्पण करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर वर्ग का विकास कर रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं के लिए हर भरसक प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्ताव पर आज कई सड़कों का लोकार्पण किया हैं तो अभी कईयों पर काम जारी है। उनके प्रयास से शिक्षा स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़कें, जंगलों से जंगली जानवरों को रोकने के लिए काम सुचारू हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि कांग्रेस की विधायक ने जो कार्य बाधित किया है, उसे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, जिला पंचायत के माध्यम से निरंतर कराए जा रहे हैं और कराए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्येक जनप्रतिनिधि आमजन की हर समस्या के लिए 24 घंटे खुले रहते हैं।

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद सड़कों के कार्यों का लोकार्पण करते हुए।

इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रमोद सैनी, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सैनी, रणवीर, बीरपाल, इन्द्रेश सैनी, ब्लॉक उप प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान, धर्म सिंह, अनिल शर्मा, राज सतीश, सतीश, अंकित चौहान आदि ग्रामीण शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!