हमारे संवाददाता 10 Jan 2023

जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिला पदाधिकारियों एवं युवा मोर्चा की संयुक्त बैठक ली।

 

पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए शैलेंद्र बिष्ट ने बताया कि आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस अवसर पर युवा मोर्चा द्वारा युवा शक्ति दौड़ के रूप में यंग इंडिया रन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समस्त युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बढ़चढ़कर प्रतिभाग करेंगे उक्त कार्यक्रम के संयोजक की जिम्मेदारी युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी को सौंपी गई।

जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने आगामी 20 जनवरी से पूर्व जिले के विभिन्न स्कूलों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने के संबंध में भी आवश्यक जानकारी साझा की।

इस आयोजन का समापन 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के प्रति भाग से होगा जिसमें छात्र छात्राओं को स्क्रीन लगाकर इसका सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा तथा जिलेभर से पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेताओं को 27 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री परीक्षा से पहले परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से वर्ष 2018 से छात्रों से परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए संवाद करते हैं तनाव को दूर करने के उपायों एवं स्वयं के अनुभव को साझा करने से छात्रों को प्रसन्न मिलती है तथा यह बहुत ही लोकप्रिय एवं उपयोगी कार्यक्रम है देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं चाहता हूं कि परीक्षा के दौरान छात्र दहशत के माहौल से दूर रहें आप जो कुछ भी कर रहे हैं वह आत्मविश्वास के साथ करते रहे और मुझे विश्वास है कि आप एक अच्छे माहौल में परीक्षा दे पाएंगे।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु 3 सदस्य समिति का गठन किया गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष रश्मि चौहान को संयोजक एवं जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा एवं आशु चौधरी को सह संयोजक बनाया गया है।

इस अवसर पर युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल, गढ़वाल संयोजक शुभम सिमलटी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, सरदार निर्मल सिंह, नेत्रपाल चौहान, मोहित वर्मा, नकली राम सैनी, संजीव कुमार, तरुण चौहान, नितिन चौहान ,अभिनव चौहान, विक्रम भुल्लर, मनोज चौहान, भोला शर्मा , सूर्यकांत, गौरव रौतेला, हिमांशु वर्मा, सचिन सैनी, शिवम , शिवम त्यागी आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!