हरिद्वार संवाददाता दिनांक 15 दिसंबर 2022
रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने प्रैस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि सेवानिवृत आईएफएस अधिकारी किशनचंद के खिलाफ विभिन्न एजेंसियों द्वारा जारी जांच पूरी होने एवं सन्यास परम्परा धारण करने तक उन्हें अखाड़े के महामंत्री पद से मुक्त किया जाता है। साथ ही उन्हें अखाड़े की सभी गतिविधियों से भी मुक्त कर दिया गया है। पूर्व वनाधिकारी किशनचंद को बीते माह उत्तरी हरिद्वार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में रविदासाचार्य पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने श्री गुरू रविदास अखाड़े का महामंत्री नियुक्त किया था।
कुमाऊं विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को कालागढ़ वन प्रभाग के पूर्व डीएफओ किशनचंद की तलाश में हरिद्वार में छापा मारा था। किशनचंद पर कालागढ़ में पेड़ों के कटान सहित अन्य अनियमितताओं के आरोप में रिपोर्ट दर्ज है। करोड़ों के घोटाले के आरोप में उनके खिलाफ जांच चल रही है।
इसी मामले में विजिलेंस की टीम ने मेरठ पहुंचकर उनके भाई जितेंद्र से भी पूछताछ की थी। अब किशनचंद के हरिद्वार स्थित ठिकानों पर भी छापामारी की है। कुमाऊं विजिलेंस के सीओ अनिल मनराल की टीमें टाइगर सफारी घोटाले के आरोपी पूर्व डीएफओ किशनचंद की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी डेरा डाले हुए हैं।