जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी कनखल मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हिंदू धर्म और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन के ऊपर कांग्रेस नेताओं द्वारा अशोभनीय टिप्पणी को लेकर पुतला दहन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब ये नेता देश की जनता से माफी नहीं मांगते और लिखित पुस्तक को प्रतिबंधित नहीं किया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही सनातन धर्म के खिलाफ रही है। जिस पार्टी ने प्रभु श्री राम के ही अस्तित्व पर सवाल उठाए ऐसे नेताओं से इस घटिया सोच के अलावा और कोई उम्मीद भी नहीं की जा सकती है।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री पुष्पराज कुशवाहा, अनिमेष शर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष निर्दोष कुशवाहा, अमित शर्मा, मनोज वर्मा, राघव गुप्ता, निकुंज शर्मा, तरुण अग्रवाल, अजय कुमार, राहुल शर्मा, अनिल पांडे, डॉ अश्विनी चौहान जगदीश वेद, पार्षद सुरेश शर्मा, हरिओम मल्होत्रा, राजकुमार शर्मा, बलवंत कौर, लक्ष्मी, कमलेश, संध्या, निशा, सोमवती, ज्योति, प्रभा देवी, रिंकल, नीतू, पुष्पा देवी, पिकी, अभिषेक बाबू, आशु, धीरज वाली, गंगाचरण, वरुण, शिवम रघुवंशी, भानु पांडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!