हमारे संवाददाता दिनांक 26 दिसंबर 2022
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी सहित अन्य ट्रस्टियों पर हरिद्वार कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा कोर्ट में पत्र देकर मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था जिसके बाद नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
तीर्थ नगरी हरिद्वार के शिवालिक पर्वत पर विराजमान मां मनसा देवी मंदिर के अध्यक्ष रविद्र पुरी सहित अन्य ट्रस्टियों पर हरिद्वार कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता जेपी बडोनी द्वारा कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि महंतानी सरस्वती देवी के देहांत के बाद मंदिर का प्रबंध करने वाले चारों लोगों ने एक सार्वजनिक धर्मार्थ एवं पुण्यार्थ ट्रस्ट मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट नाम से बनाकर पंजीकरण 24 अक्तूबर 1972 में सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अंतर्गत कराया था। ट्रस्ट में कुल 13 लोग थे। जिसमें चार पदाधिकारी सदस्य बने। आरोप है कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने अध्यक्ष बनकर मंदिर में दान की रसीद पर अपनी फोटो छपवा ली। दिवंगत ट्रस्टियों के नाम पर दान चंदा एकत्र किया जा रहा है। सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने धारा 420, 419, 447, 448, 467, 468, 471 के तहत श्रीमहंत रविंद्रपुरी और ट्रस्टी अनिल शर्मा सहित अन्य ट्रस्टियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष रविंद्रपुरी का कहना है कि कुछ लोग मेरे ऊपर झूठा आरोप लगा रहे हैं उनकी मंशा है किसी भी तरह महाराज से पैसा बटोरा जाए मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार है और पुलिस जब जांच करेगी तब सब कुछ सामने आ जाएगा। मैं ट्रस्ट का अध्यक्ष हूं तो इसलिए रसीदों पर फोटो छापी गई। हमारा पूरा पैसा समाज हित में लगता है। कोई निजी उपयोग नहीं होता है।
देश व उत्तराखंड से जुड़ी तमाम खबरों के लिए देखते रहें न्यूज उत्तराखण्ड प्रहरी