भाजपा युवा नेता मनोज गौतम

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के मौजूदा विधायक सुरेश राठौर के सामने ​पार्टी से प्रत्याशी बनाने की पुरजोर पैरवी कर रहे युवा नेता मनोज गौतम ने दावा किया है कि क्षेत्र के लिए विजन का नेता विधायक होना चाहिए, जोकि जनता की प्रत्येक समस्या को भली भांति जानता हो और उसके निवारण कराने में सक्षम हो। मनोज गौतम का कहना है कि पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी उसके लिए दिन रात मेहनत करेंगे। लेकिन क्षेत्र की जनता की मांग बदलाव है, इसलिए क्षेत्र में जनता के बीच में रहकर जन समर्थन प्राप्त कर रहे हैं। उन्हें समाज के सभी वर्गों का जन समर्थन प्राप्त है।
पिछले 23 साल से मनोज गौतम भाजपा के अनुषांगिक संगठन संघ से जुड़कर पार्टी के लिए निष्ठावान एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर काम रहे हैं। उनका कहना है कि पार्टी के लिए निरंतर काम रहे हैं। पार्टी के लिए सम​र्पित कार्यकर्ता जोड़े और दो बार विधायक को जिताने का काम किया तो हरपाल साथी को सांसद बनाने से लेकर डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के लिए काम किया। यही नहीं, मनोज गौतम का असर ज्वालापुर सीट की आसपास की सीटों पर भी पूरा असर है, उन्होंने रानीपुर और हरिद्वार शहर सीट पर भी काम किया और जीत में विशेष भूमिका निभाई। मनोज गौतम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कभी गुटबाजी में शामिल नहीं हुए, जबकि सभी के लिए काम किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल के करीबी नेता होेने के चलते हुए शासन— प्रशासन में अच्छी पकड़ है, जिसका फायदा आमजन को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाकर पहुंचाया। दलित समाज को पार्टी से जोड़ने का काम किया है।
फिलहाल मनोज गौतम रेलवे बोर्ड के सदस्य है। उन्होंने मोतीचूर और लक्सर में अंडर ​ब्रिज के लिए अथक प्रयास किया। साथ ही सीतापुर में रेलवे ट्रेक की सुरक्षा दीवार के लिए भी प्रस्ताव देकर काम शुरू कराया। इसी के साथ क्षेत्र में हमेशा बने रहते हैं और जनता की पसंद भी बने हुए हैं। कोरोना कार्यकाल में उन्होंने जनसेवा की और समाजसेवा सेवा के लिए जीवन समर्पित किया हुआ है। वे चाहते हैं कि जनसेवा के लिए जन प्रतिनिधि बनना जरूरी है। इसलिए वे भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!