आरटीओ दफ्तर के आरआई के घर हुई लूटपाट में शामिल दो अन्य बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को सात बदमाशों द्वारा अंजाम दिए जाने का तथ्य सामने आने पर पुलिस ने लूट के मुकदमे को डकैती में तरमीम कर दिया है। पुलिस दिल्ली में गिरफ्तार दोनों बदमाशों को बी वारंट पर दून लाएगी।
गत 22 सितंबर की रात थाना राजपुर क्षेत्र के मसूरी रोड पर बदमाशों ने अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक आरपी ईश्वरन की कोठी में डकैती डाल लाखों रुपए के गहने और नगदी लूट ली थी। घटना में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता लगा कि उन्होंने इसी साल 26 मई को थाना वसंत विहार क्षेत्र के लेन तीन, विजय पार्क एक्सटेंशन में भी आरटीओ दफ्तर के आरआई आलोक कुमार के घर भी लूटपाट की थी।

आरआई के घरवालों ने बदमाशों के डर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। पुलिस के सुरक्षा को लेकर आश्वस्त करने पर आरआई की पत्नी रमा सिंघल ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने 23 अक्तूबर को लूट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!