राजस्थान का कोई भी खिलाड़ी नियमित प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है, लिहाजा टीम को बार-बार हार का मुंह देखना पड़ रहा है. हालांकि अपने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया था. 40वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पॉइन्ट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आसीन दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में श्रेयस अय्यर की टीम स्टीव स्मिथ की टीम से लोहा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दिल्ली कैपिटल्स अभी पॉइन्ट्स टेबल में 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स केवल 6 अंकों के साथ टेबल में 7वें स्थान पर है. दिल्ली ने अभी तक खेले गए 10 मैचों में से 6 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान रॉयल्स को 9 में से 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के प्रदर्शन पर बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स से काफी भारी नजर आ रहा है.