गगन नामदेव
एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज की मुहिम को पुलिस साकार कर रही है। हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले दो लोगों को पकड़ा है। उनके पास से 47 पव्वे बरामद किए है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों की अवैध तरीके से शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी। अभियान चलाते हुए सुबह ही दोनों को मय शराब के साथ पकड़ लिया।
ये है पकड़े गए आरोपी
— चरण सिंह पुत्र समंदर सिंह निवासी मुखिया गली भूपतवाला के कब्जे से 25 पव्वे देशी शराब के पकड़े है।
— सर्वेश पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र दत्त शर्मा निवासी भारतमातापुरम भूपतवाला से 22 पव्वे देशी शराब के पकड़े है।
पुलिस टीम में यह रहे शामिल
उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, कांस्टेबल बलवंत सिंह, सुनील का सहयोग रहा।
