नवीन चौहान
कार्तिक पूर्णिमा के स्नान रद्द करने पर कांग्रेस सेवादल व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड की भाजपा त्रिवेंद्र रावत की सरकार व् केंद्र सरकार की बुद्धि शुद्दि के लिए भूपतवाला भागीरथी बिन्दु के ठोकर नंबर एक के गंगा किनारे हवन किया।
शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष नितिन यादव ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार कोरोना महामारी के नाम पर हमारी आस्था से खिलवाड़ करने का काम कर रही है। पहले इन्होंने सावन का मेला रद्द किया फिर सोमवती अमावस का स्नान और अब कार्तिक पूर्णिमा का स्नान। एक तरफ देश में चुनावो में बड़ी बड़ी रैली जनसभाएं रोड शो हो रहे है। उनसे कोरोना नहीं फेल रहा। पर बार बार धार्मिक त्यौहार हो ही यह सरकार रद्द करने का काम कर रही है।
नितिन यादव ने कहा कि हवन में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत की सरकार को सद्बुद्धि की प्रार्थना की। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता तुषार कपिल व शहर कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष तरुण सैनी ने कहा उत्तराखंड की यह सरकार बार बार ऐसी फैसले ले रही है जिनसे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। हरिद्वार में रोजगार वैसे ही चौपट हो रखा है। ऊपर से स्नान रद्द करके व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है। कपिल जौनसारी व शुभम जोशी ने कहा अगर सरकार ऐसे फैसले लेने से बाज नहीं आती तो सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। इस दौरान शिवकुमार राजपूत, प्रशांत शर्मा, दीपक राजपूत, पंकज चौबे, भोला, मोनू राजपूत, अरविन्द चौहान, महिंद्र उपस्थित थे।
