नवीन चौहान
टीम ब्लड रिलेशन हरिद्वार के सदस्यों ने रक्तदान शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों की जान बचाने के लिए 57 यूनिट रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं ने एक स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा राजेश गुप्ता ने टीम ब्लड रिलेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सदस्य बिना शिविर के जरूरतमंदों की सेवा के लिए लगातार रक्तदान कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना की जंग जीतकर आए युवकों के द्वारा प्लाज्मा डोनेट करने के कार्य की सराहना की।
बुधवार को जिला ब्लडबैंक हरिद्वार में रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रमुख अधीक्षक डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर रक्तदानी अपने जीवन के साथ साथ तीन अन्य लोगों की जान बचाता है। उन्होंने टीम ब्लड रिलेशन हरिद्वार का आभार व्यक्त किया। ब्लड रिलेशन टीम के विशाल ननकानी, मधुर वासन, शिखर पालीवाल, संजू पुंडीर, रोहित ननकानी, विक्की आडवाणी, लक्की शर्मा, सुमित श्रीकुंज, गौरव पारासर, गुलशन शर्मा, अभिजीत सिन्हा, पार्षद विनीत जौली, मनोज ननकानी आदि ने सहयोग किया।
इन्होंने किया रक्तदान
रक्तदानियों में ऋषभ बलूनी, आशीष कौशिक, शराफत अली, सुचेता अरोड़ा, शिवाजी राहुल, नवीन सोनेजा, दीपक वर्मा, शिवम अग्रवाल, शुभम, प्रदीप सिंह, कंगना अरोड़ा, गौरव अरोड़ा, अभिजीत सिन्हा, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, संजू पुंडीर, भूदेव सिंह, हीरालाल, विशाल गोयल, धुर्व मित्तल, आसुतोष गुप्ता, विशाल ननकानी, गौरव पाराशर, शिखर पालीवाल, अशोक शर्मा, आदित्य झा, रोहित ननकानी, दीपक जैन, मुकेश भारद्वाज, गोपाल शर्मा, विक्की आडवाणी, रोहित शर्मा, बलराज, लक्ष्मण सिंह नेगी, राजेश, लकी शर्मा, उदित शिखोला, विवेक चौहान, प्रदीप सैनी, शिवम कुकरेजा, मंयक लूथरा, ऋषि अरोड़ा आदि ने रक्तदान किया।
ब्लडबैंक से इनका रहा सहयोग
ब्लडबैंक के प्रभारी डॉ विकास शर्मा, वरिष्ठ तकनीशियन महावीर चौहान, राखी जितवाण, रैना नैयर, अकलीम अंसारी, दिनेश लखेड़ा, सतीश ठाकुर, नरेंद्र चौहान, बेबी, सिमरन आदि का सहयोग रहा।
